छिंदवाड़ा में गरजे कमलनाथ, बोले- भाजपा की खरीद फरोख्त और लूट की नीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा

Edited By meena, Updated: 20 Mar, 2023 07:31 PM

kamal nath roared in chhindwara

छिंदवाड़ा के चौरई के माचागोरा में वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा के चौरई के माचागोरा में वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे। ऐतिहासिक और गौरवशाली दिवस को यादगार बनाने पर आयोजक समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की रानी ने अन्याय और अंग्रेजों की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी जिसके परिणाम रूप आज हम आजादी का जश्न मनाते हैं। एक बार फिर हमें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लडऩा है, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लडऩे की आवश्यकता है। तभी हम एक सवर्णिम मप्र का निर्माण कर पायें और पुन: छिंदवाड़ा जिला सहित पूरे मप्र में विकास रफ्तार पकड़ेगा।

PunjabKesari

वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि रानी अवंती बाई ने अपने प्राणों को न्योछावर किया। प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली रानी अवंती बाई को नमन किया। देश की आजादी में उनके योगदान और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई लोधी रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार थी। 1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की अहम भूमिका थी, जिससे भारत के इतिहास में एक नई क्रांति का जन्म हुआ। उनका नारा था, हम लडेंगे ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां अपनी आजादी का उत्सव मना सके। उनका नारा साकार हुआ। रानी अवन्तीबाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना है।

PunjabKesari

आयोजित कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि पुन: रानी अवंती बाई के सपनों को साकार करना होगा, हमें एक बार फिर लड़ना होगा और इस बार हमारी लड़ाई भाजपा के झूठ से है, भाजपा के द्वारा फैलाये गए जातिवाद, धर्मवाद से है। भाजपा के द्वारा बढ़ाई गई महंगी और बेरोजगारी के खिलाफ हमारी लड़ाई होगी। भाजपा की खरीद फरोख्त और लूट की नीति के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा तभी हम स्वर्णिम मप्र एवं स्वर्णिम छिंदवाड़ा का सपना पूरा कर सकेंगे। आप सभी जानते हैं कि आज म.प्र. किस दौर से गुजर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और महिला अपराध के बढ़ते मामलों ने म.प्र ही नहीं अपितु अपने छिंदवाड़ा जिले को भी शर्मसार कर दिया है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें पुन: रानी अवंती बाई की तरह लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!