झाबुआ उपचुनाव के लिए कांतिलाल भूरिया कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2019 10:34 AM

kantilal bhuria declared congress candidate in jhabua by election

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया है। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित झाबुआ सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी ने लंबे मंथन के...

भोपाल (इजहार हसन खान): झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया है। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित झाबुआ सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी ने लंबे मंथन के बाद एक बार फिर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया पर विश्वास जताया है।

PunjabKesari
 

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 109 सीटें जीती थीं और लेकिन सांसद बनने के बाद गुमानसिंह डामोर ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। वहीं, कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। इसके अलावा 4 निर्दलीय, एक सपा और 2 बसपा विधायक हैं। दोनों ही पार्टिया झाबुआ सीट पर जीत के साथ विधानसभा में अपनी एक सीट बढ़ाने की कोशिश करेंगे।


PunjabKesari

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
यह चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत महत्व रखता है इसलिए चुनाव की कमान कमलनाथ ने अपने हाथ में ले रखी है। सरकार के साथ संगठन योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुट गया है। कमजोर कड़ियों को तलाश कर उनमें सुधार के लिए 12 विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से छह विधायक तो बीते एक महीने से यहां काम में जुटे हुए हैं। उपचुनाव के लिए चार आदिवासी मंत्रियों को भी झाबुआ की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें गृह मंत्री बाला बच्चन, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, वन मंत्री उमंग सिंघार और पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल शामिल हैं। इन मंत्रियों को झाबुआ में विशेष फोकस करने को कहा गया है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!