Edited By meena, Updated: 23 Mar, 2023 02:57 PM

सहसपुर लोहारा के ग्राम तेली टोला जंगल में धानी खुटा घाटा में पिकअप पलट गया
कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव): सहसपुर लोहारा के ग्राम तेली टोला जंगल में धानी खुटा घाटा में पिकअप पलट गया। वाहन में सवार सभी लोग सरई पटेरा सगाई में गए थे और वहां से अपने घर के लिए लौट रहे थे। जहां रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। पिकअप में बच्चों सहित 24 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी लोगों को गंभीर चोटें आई है जिनमें से 8 की हालत नाजुक बजाई जा रही है।

घटना की सूचना पर मौके पर 112 एवं 108 के स्टॉफ मदद के लिए पहुंचे। घायलों को लोहारा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। गभीर स्थिति वाले मरीजों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था।