Edited By meena, Updated: 02 Aug, 2023 06:41 PM

खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र के अंतर्गत बनेहर गांव के किसान की फसल खरपतवार दवाई छिड़काव के बाद खराब हो गई थी...
खरगोन (अशोक गुप्ता): खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र के अंतर्गत बनेहर गांव के किसान की फसल खरपतवार दवाई छिड़काव के बाद खराब हो गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को की। जांच के बाद कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बन्हेर के किसान पन्नालाल पिता रामलाल बागुल द्वारा मेसर्स मां नर्मदा ट्रेडर्स नागझिरी विकासखण्ड गोगावां से मेसर्स आदामा इण्डिया प्रालि उत्पादित खरपतवारनाशक साकेड का छिड़काव से सोयाबीन फसल पर किया गया जिससे फसल नष्ट हो गई है।
शिकायत के परिपालन में गोगांवा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा बन्हेर में सोयाबीन की फसल का भ्रमण किया गया। भम्रण के दौरान जांच में पाया गया कि मेसर्स आदामा इण्डिया प्रालि उत्पादित खरपतवारनाशक साकेड कीटनाशक दवाई विक्रय की गई है। जो निम्न स्तर की प्रतित होती है।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971 के नियम 18 (1) (सी) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मेसर्स मां नर्मदा ट्रेडर्स नागझिरी का कीटनाशी लायसेंस क्रमांक 4353 को तत्काल प्रभाव से अन्य आगामी आदेश तक निलंबित किया है। उपसंचालक चौहान ने किसान पन्नालाल को कीटनाशक विक्रेता मेसर्स आदामा इण्डिया प्रा.लि. के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।