Edited By meena, Updated: 09 May, 2023 12:44 PM

खरगोन बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
खरगोन: खरगोन बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को 4 -4 लाख की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 - 50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को 25 – 25 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।
हादसा डोंगरगांव पुल के बास हुआ जहां अनियंत्रित होकर बस पुलिया से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। बस में करीब 70-80 यात्री मौजूद थे जिनमें से अब तक करीब 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य 5 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में 6 महिलाओं समेत 3 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस इंदौर से डोंगरगांव जा रही थी।