Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Oct, 2024 11:28 AM
उमरिया जिले में शासकीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में शासकीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता वीरेंद्र यादव 30 सितंबर को जब अपने भतीजे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल गया था तो डॉक्टर राजेंद्र ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए उस से 10 हजार रुपए की मांग की थी और मेडिकल ऑफिसर को 3 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रीवा लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया है।
मानपुर अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेंद्र मांझी ने वीरेंद्र यादव से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को वीरेंद्र यादव 3 हजार रुपए की पहली किस्त देने डॉक्टर के पास गया था डॉक्टर राजेंद्र मांझी को कार्यालय के कमरे में लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।