साप्ताहिक बाजार में नकली नोटों का जाल! ऐसे हुआ भंडाफोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2025 08:01 PM

counterfeit currency racket busted at ranitarai weekly market husband and wife

दुर्ग जिले के रानीतराई साप्ताहिक बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सब्जी मंडी में नकली नोट चलने की सूचना सामने आई। सूचना मिलते ही थाना रानीतराई पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर नकली...

दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग जिले के रानीतराई साप्ताहिक बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सब्जी मंडी में नकली नोट चलने की सूचना सामने आई। सूचना मिलते ही थाना रानीतराई पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर नकली नोट चलाने वाले पति-पत्नी को रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, आरोपी अरूण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग लंबे समय से साप्ताहिक बाजारों को निशाना बनाकर नकली नोट खपा रहे थे। आरोपी बाजार में छोटी रकम का सामान खरीदते और 500 रुपये का नकली नोट देकर असली छुट्टे ले लेते थे।

PunjabKesari

60 रुपये की सब्जी, 500 का नकली नोट - ऐसे खुला भंडाफोड़

दिनांक 29 दिसंबर 2025 को धमतरी जिले के ग्राम सिलपट निवासी तुलेश्वर सोनकर अपनी पत्नी के साथ रानीतराई बाजार में सब्जी बेचने आए थे। शाम करीब 5:30 बजे एक पुरुष और महिला उनके पास आए और 60 रुपये का मटर-मिर्च खरीदकर 500 रुपये का नोट थमा दिया। तुलेश्वर ने छुट्टे पैसे लौटाकर नोट गल्ले में रख लिया। कुछ देर बाद मंडी के व्यापारी माधव सोनकर ने बाजार में नकली नोट चलने की सूचना दी। जब तुलेश्वर ने गल्ला चेक किया तो नोट देखने और छूने में ही नकली प्रतीत हुआ। नोट का सीरियल नंबर 9EP143736 था।

एक नहीं, कई व्यापारियों को बनाया शिकार

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रानीतराई बाजार में ही नहीं बल्कि पाटन साप्ताहिक बाजार में भी नकली नोट चला चुके थे। आरोपियों ने भावेश देवांगन, आदोराम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवांगन, शीतल यादव, चंद्रिका बाई, रोहित सोनकर और भूपेन्द्र पटेल सहित कई व्यापारियों से सामान खरीदकर नकली नोट खपाए थे।

ऑनलाइन मंगाया प्रिंटर, घर में बना नोट छापने का अड्डा

पुलिस पूछताछ में अरूण तुरंग ने नकली नोट छापने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने ऑनलाइन कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और पेपर मंगवाया और घर पर ही 500 रुपये के असली नोट की फोटो कॉपी कर नकली नोट छापे। आरोपी ने बताया कि वह एक बार में 5200 रुपये के नकली नोट लेकर बाजार जाता था, जहां छोटी-छोटी खरीदारी कर असली पैसे जुटाता था।

PunjabKesari

1 लाख 70 हजार से ज्यादा के नकली नोट जब्त

पुलिस ने आरोपियों के निवास ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर में विधिवत तलाशी ली, जहां से कलर फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटिंग पेपर, 1,65,300 रुपये के नकली नोट मौके से जब्त 5,200 रुपये यानी कुल 1,70,500 रुपये (500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट) बरामद किए गए।

मामला दर्ज, आगे की जांच जारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक 123/2025, धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस नेटवर्क में और लोग तो शामिल नहीं हैं।

आरोपी विवरण

अरूण तुरंग उम्र 50 वर्ष
राखी तुरंग उम्र 40 वर्ष (निवासी ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!