Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 05:36 PM

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के मौहरी देवान टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है
अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के मौहरी देवान टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता अमेरा सिंह ने अपने पुत्र राजबहोर सिंह की हत्या की। बताया जा रहा है कि राजबहोर सिंह रोजाना धान चोरी करता था, जिसको लेकर पिता अमेरा सिंह कई बार उसे समझा चुके थे। बावजूद इसके पुत्र अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था।
आज भी पिता ने पुत्र को धान चोरी करने से मना किया, जिस पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान पुत्र ने पिता पर हाथ उठा दिया। इस बात से आक्रोशित होकर पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे राजबहोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फुनगा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के अन्य कारणों की भी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है।