Edited By meena, Updated: 28 Jun, 2020 02:48 PM

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी अंतर्गत NH- 75 पर यादव ढ़ाबा के पास तड़के सुबह 3 बजे दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में अलसवार तीन लोग गंभीर घायल हुआ हैं। ट्रक में फंसे मूरत यादव को चौकी प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार,...
छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी अंतर्गत NH- 75 पर यादव ढ़ाबा के पास तड़के सुबह 3 बजे दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में अलसवार तीन लोग गंभीर घायल हुआ हैं। ट्रक में फंसे मूरत यादव को चौकी प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार, 100 डायल के आरक्षक बसीर मुहम्मद, पायलट अमित शर्मा ने जन सहयोग से बमुश्किल बाहर निकाला और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक ट्रक MP 19 HA 9527 शिवपुरी से आ रहा था। जहां सतना से आ रहे ट्रकों में ड्राइवर मूरत यादव ने पहले दो ट्रकों में टक्कर मारते हुए तीसरे ट्रक MP 33 H 5537 से आमने-सामने जा टकराया, जिससे इसमें बैठे ड्राइवर हरिनारायण पिता कारण सिंह उम्र 25 वर्ष एव क्लीनर शीलू सिंह परिहार शिवपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए।