डूब प्रभावितों के लिए फिर मेधा पाटकर ने उठाई आवाज, कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Oct, 2019 11:59 AM

medha patkar attacks on kamalnath govt

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री और समाजसेवी मेधा पाटकर ने कमलनाथ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। मेधा पाटकर का आरोप है कि नर्मदा चुनौती सत्या...

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री और समाजसेवी मेधा पाटकर ने कमलनाथ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। मेधा पाटकर का आरोप है कि नर्मदा चुनौती सत्याग्रह खत्म करवाते समय राज्य सरकार ने जिन बातों को लेकर आश्वासन दिए गए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया। आवास के लिए 5 लाख 80 हज़ार एकमुश्त देने जैसे फैसले के साथ ही फसल के नुकसानी का सर्वे करने की जो बात हुई थी, उस पर भी सही ढंग से काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि चारागाह की जमीन डूब चुकी है, ऐसे में मवेशियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं और ना ही चारा उपलब्ध हो पा रहा है। हालांकि चारा शिविर का खूब बोलबाला रहा, लेकिन एक-दो जगह पर कुछ क्विंटल चारा रखने के बाद सही व्यवस्था नहीं हुई, जिससे पशु पालन को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Barwani News, Narmada Bachao Andolan, Sardar Sarovar Dam, submergence affected area, crops, Medha Patkar
PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Barwani News, Narmada Bachao Andolan, Sardar Sarovar Dam, submergence affected area, crops, Medha Patkar
मेधा पाटकर ने डूबप्रभावितों के पुर्नवास के मसले को भी पुरजोर तरीके से उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार CM कमलनाथ की अगुवाई में केंद्र सरकार और गुजरात सरकार समेत राजस्थान सरकार के साथ बैठक करे और सरदार सरोवर बांध का जलस्तर कम करने की कोशिश करे। उन्होंने सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ने से डूब प्रभावित इलाकों में पेश आ रही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए जल्द लोगों को राहत पहुंचाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सरदार सरोवर बांध काजलस्तर 138 से 122 मीटर करने की गुजारिश भी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!