Edited By meena, Updated: 10 Jan, 2026 03:50 PM

मध्य प्रदेश के मुरैना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया है। तीन थानों की पुलिस ने सबलगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष को घर से उठाया है...
मुरैना (रानू मिश्रा) : मध्य प्रदेश के मुरैना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया है। तीन थानों की पुलिस ने सबलगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष को घर से उठाया है। अध्यक्ष अभिषेक पचौरी के तीन से चार समर्थकों को पुलिस रात में ही हिरासत में ले चुकी है।
शहर में बढ़ती लूट डकैती और हत्या के मामले को लेकर अभिषेक पचौरी ने 10 तारीख को थाने के घेराव का ऐलान किया था, घेराव करने से पहले ही पुलिस ने अभिषेक पचौरी और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है। हाल ही में अंकित माहौर की हुई हत्या को लेकर भी अध्यक्ष पचौरी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।