Edited By meena, Updated: 29 Mar, 2023 06:12 PM

इंदौर में विशेष समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को तलाक देकर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में विशेष समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को तलाक देकर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन तलाक मामले की जांच कर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में युवक पर एफआईआर दर्ज की और आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर आगामी जांच शुरू की है।

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 2008 में मोमिन नामक एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक तो काफी अच्छा माहौल रहा लेकिन उसके बाद मोमिन उससे मामूली सी बातों को लेकर विवाद कर मारपीट करने लगा जिसके बाद पीड़ित महिला अपने मायके में रहने लगी और कुछ दिनों के बाद परिवारिक रजामंदी के बाद तलाक ले लिया लेकिन तलाक लेने के बाद भी मोबीन उसके मायके आकर उसके साथ मारपीट करता और उसके पास जो मोबाइल में अश्लील वीडियो थे उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं उसने कुछ लोगों को यह वीडियो वायरल भी कर दिए। इस पूरे मामले में पीड़िता ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए पति को नोटिस जारी किए हैं। आरोपी पति का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है ताकि तमाम जांच की जा सके।