खंडवा में मॉब लिंचिंग! चोरी की आशंका के चलते युवक की जबरदस्त धुनाई, 'तड़प-तड़पकर निकले प्राण'

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Apr, 2023 05:11 PM

one person died due to mob lynching in khandwa

चोरी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने युवक को पीटा, हुई मौत, परिजनों ने लगाए मॉब ब्लीचिंग के आरोप

खंडवा। मध्य प्रदेश में कथित रूप से मॉब लिंचिंग (mob lynching) का मामला सामने आया है। चोरी की आशंका के चलते एक युवक की पिटाई के बाद परिजनों ने ग्रामीणों पर मॉब ब्लीचिंग के आरोप लगाए हैं। शनिवार-रविवार दरमियानी रात कुछ युवक खंडवा से कुछ दूर स्थित छैगांव माखन पहुंचे थे। उन्हीं में से एक युवक अधमरी स्थिति में गांव के पास की नदी में मिला। पुलिस युवक को अस्पताल लाती, उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। अब परिजन पूरे मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि रात में ही ग्रामीणों की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पूरा मामला अभी जांच में हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा। 

PunjabKesari

शेख फिरोज के साथ हुई सामूहिक मारपीट

मामला खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र का है। पुलिस में शिकायत हुई है कि छोटी छैगांव गांव के एक पटेल के यहां 4 लोग चने चुराने पहुंचे थे। आधे चने चुराए और आधे छोड़ दिए। ग्रामीण जग गए थे। इसके बाद अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे एक युवक अधमरा पड़ा है। पुलिस ने इसे अस्पताल पहुंचाया। इस बीच युवक की मौत हो गई। वहीं परिजन ने इस मामले में कहा कि शेख फिरोज के साथ सामूहिक मारपीट हुई है। उसे इतना मारा गया कि इसकी चमड़ी उधेड़ दी गई। परिजन ने कहा कि गांव के कुछ पटेलों ने 4 लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट कराई है। इनमें से शेख फिरोज अधमरा मिला और उसने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य लापता है। परिजन का आरोप है कि सामूहिक मारपीट की वजह से शेख फिरोज की जान गई है। इस मामले में खंडवा जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजन जुटे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस फिलहाल मॉब लिंचिंग से इनकार कर रही है और पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।

पुलिस के हवाले कर देते तो बच जाती भाई की जान: शेख

मृतक के परिजन शेख अनवर ने बताया कि मेरा भाई रात में कहीं घुमने गया था। लेकिन हमें रात में जानकारी मिली कि छीतर पटेल नाम के एक व्यक्ति ने चोरी की रिपोर्ट डाली है। अनवर ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले उनके भाई मारा और मारने के बाद उसे बांध कर फेक दिया है। उन्होंने कहा उसके अन्य दोस्त भी अभी लापता है। अनवर का कहना है कि मृतक फिरोज जब पुलिस को मिला था तो वह जिंदा था, उसके साथ अन्य लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। उसके शरीर पर कोई जगह नहीं बची, जिस पर घाव न हो, उसे क्यों मारा गया हमें जानकारी नहीं। अनवर ने कहा कि मेरे भाई ने चोरी भी की थी तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते, इस तरह से उसे जान से मारने क्या जरूरत थी। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें। 

PunjabKesari

मृतक युवक के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज है अपराध: अनिल चौहान 

इधर डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया कि शनिवार रात में चार लोग छैगांवदेवी में पहुंचे थे। वहां घरों में रखी चने की फसल चोरी करने की शिकायत मिली थी। जिस पर रात में 3 बजे एक FIR दर्ज की गई है। इस मामले की विवेचना चल रही है। तभी सुबह 6 बजे डायल-100 को एक सूचना मिली थी कि छोटी छैगांव के बाहर नदी किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। डायल-100 ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में पहुंचाया, तब तक उसका नाम, पता मालूम नहीं था। जब घायल युवक की पतारासी की गई तो पता चला कि घायल युवक शेख फिरोज निवासी खंडवा के रूप में पहचान हुई। मृतक युवक के खिलाफ खंडवा के अलग-अलग थानों में अपराध भी दर्ज है। उनके परिवार वालों ने भी एक आवेदन दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!