छत्तीसगढ़ विधानसभा में बारिश पर स्थगन प्रस्ताव! विपक्ष ने सरकार पर लगाया चर्चा से भागने का आरोप

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Mar, 2023 03:53 PM

opposition alleged on government regarding discuss for rain

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बेमौसम बारिश को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य किया। जिस पर विपक्ष ने सरकार पर किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है।

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा (Shivratan Sharma) ने कहा कि 18 और 19 मार्च को छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश (rain in chhattisgarh) हुई है। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। इसमें स्थगन दिया जाए, अग्राह्य करके चर्चा कराई जाए। किसानों के 100 करोड़ के टमाटर खराब हो चुके हैं। चना और गेहूं की फसल भी खराब हो गई है। सरकार ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है। स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने के बाद विपक्ष ने कहा कि अपने आपको किसान हितेषी बताने वाली सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है। 

PunjabKesari

जितना भी नुकसान हुआ है मुआवजा बांटा जाएगा:  राजस्व मंत्री

इस मामले पर राजस्व मंत्री जय सिंह (revenue minister Jai Singh Agrawal) ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार 3 दिनों से जो मौसम खराब है, जिससे जो फसलों को नुकसान हुआ है, मकान का नुकसान हुआ है और जो 8 लोगों की मृत्यु हुई है। उन सब का आकलन किया जा रहा है। लगातार उसकी अति शीघ्र जो भी राशि होगी, प्रदान की जाएगी। जानकारी देते हुए मंत्री जय सिंह ने बताया कि हमारा राजस्व अमला आकलन कर रहा है, जो भी क्षतिपूर्ति हुई है, उसकी मुआवजा राशि बांटी जाएगी

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!