अस्पताल के बाहर डिलिवरी मामला: CMHO ने 2 डाॅक्टरों सहित कंपाउंडर व ANM को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Edited By Jagdev Singh, Updated: 20 Dec, 2019 03:22 PM

out of hos delivery cmho issue show cause notice compounder anm 2 doctors

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामटौरिया में अस्पताल बंद होने के कारण ग्राउंड में हुई डिलीवरी के मामले में सीएमएचओ ने दो डॉक्टरों सहित कंपाउंडर और एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्रसव के लिए अधिकृत स्टाफ नर्स...

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामटौरिया में अस्पताल बंद होने के कारण ग्राउंड में हुई डिलीवरी के मामले में सीएमएचओ ने दो डॉक्टरों सहित कंपाउंडर और एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्रसव के लिए अधिकृत स्टाफ नर्स प्रीतु दुबे को पीएचसी रामटौरिया से हटाकर पीएचसी गुलगंज स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए है।

PunjabKesari

वहीं पूरे मामले की जांच करते हुए सरपंच सहित अन्य गांववालों के बयान दर्ज कर लिए गए है। वहीं नोटिस मिलने के बाद स्टाफ नर्स प्रीतु दुबे मेडीकल लीव लेकर गायब हो गई है। 9 दिसम्बर को कविता पति बृजलाल अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी हैदराबाद बम्होरी खुर्द पीएचसी रामटौरिया में प्रसव हेतु आई थी। मगर अस्पताल में शाम 6 बजे ताला लटका होने के कारण प्रसूता ने बीएमओ के सामने ग्राउंड में ही प्रसव कर दिया था। इसके बाद तुरंत अस्पताल का ताला खुलवा कर जच्चा-बच्चा को इलाज दिया गया था।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ड्यूटी रजिस्टर में डॉ. आरपी यादव के 10 दिनों से हस्ताक्षर नहीं थे। वहीं स्टाॅफ नर्स प्रीतु दुबे भी बिना एप्लीकेशन के अस्पताल से गायब थी, जबकि मैटरनिटी इंचार्ज स्वयं स्टाफ नर्स थी। घटना के दो दिन बाद सीएमएचओ ने स्वयं पीएचसी रामटौरिया का स्थल निरीक्षण किया और लौटकर स्टाफ नर्स को हटाकर डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

PunjabKesari

मैटरनिटी इंचार्ज स्टाफ नर्स प्रीतु दुबे को तत्काल पीएचसी से हटाकर पीएचसी गुलगंज में स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया। डा. आरपी यादव को 10 दिनों से बिना बताए गायब रहने के लिए वेतन काटने, डॉ.तौसीफ खान, कंपाउंडर जी.पी सिंह, नर्स गिरजेश बुंदेला को भी कारण बताओ नाटिस जारी किया गया। इसमें संतुष्ट कारण न मिलने पर एक वेतनवृद्धि रोकने की बात कही गई है। वहीं घटना के बाद से रामटौरिया गांव के ग्रामीणों ने भी तहसीलदार को बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में ज्ञापन दिया है। आगामी दिनों में स्वास्थ्य सेवा न सुधरने पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।

PunjabKesari

सीएमएचओ कार्यालय से 12 दिसंबर को जारी आदेश क्रमांक 14611 के अनुसार स्टाफ नर्स प्रीतु दुबे को अगस्त महीने में मिशन अस्पताल की डिलीवरी को पीएचसी में दर्ज करने वाले प्रकरण में दोषी मानते हुए पीएचसी गुलगंज स्थानांतरित किया है, जबकि शासन द्वारा स्प्ष्ट आदेश है कि किसी भी संविदा कर्मचारी जो प्रकरण में दोषी हो या प्रतीत हो रहा हो। उसे स्थानानांतरित न करके जिला मुख्यालय अटैच किया जाना चाहिए। मगर सीएचएचओ ने तीन महीने से लंबित जांच के बावजूद स्टाफ नर्स को बचाते हुए गुलगंज स्थानांतरित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!