Edited By meena, Updated: 06 Mar, 2023 07:59 PM

वैसे तो साइबर ठगी के जादूगरों के द्वारा अभी तक आम लोगों के परिचितों की फेक प्रोफाइल बनाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने के कई मामले सामने आ चुके है
इंदौर(सचिन बहरानी): वैसे तो साइबर ठगी के जादूगरों के द्वारा अभी तक आम लोगों के परिचितों की फेक प्रोफाइल बनाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने के कई मामले सामने आ चुके है। लेकिन अब ठग पुलिस की फेक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पैसों की डिमांड कर उन्हें ठगी का शिकार बनने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
दरअसल फेसबुक पर पुलिस कमिश्नर इंदौर का फोटो और उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठग के द्वारा पैसों की डिमांड की जा रही थी जिसकी इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिलने के बाद प्रोफाइल को बंद करवा दिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल अभी पूरा मामला विवेचना में है।