Edited By meena, Updated: 24 Feb, 2022 05:38 PM

गुस्सा अक्ल को खा जाता है और फिर वो होता है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जाती...ऐसी ही एक मामला इंदौर में सामने आया। कुछ यूं था कि ऑटो टकराने की बात को लेकर बदमाश आने चार साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू बाजी करते हुए घायल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा...
इंदौर(सचिन बहरानी): गुस्सा अक्ल को खा जाता है और फिर वो होता है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जाती...ऐसी ही एक मामला इंदौर में सामने आया। कुछ यूं था कि ऑटो टकराने की बात को लेकर बदमाश आने चार साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू बाजी करते हुए घायल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने चार नाबालिगों सहित बदमाश जीवन राठौर को गिरफ्तार कर लिया। सबक सिखाने के लिए सभी का क्षेत्र में जुलूस निकाला। इतना ही नहीं आरोपी जीवन ने उठक बैठक लगाकर पुलिस से माफी भी मांगी।

दरअसल मामला खजराना थाना क्षेत्र के मयूर नगर के पास का है। जहां विनय वर्मा नामक युवक द्वारा ऑटो चालक जीवत राठौर की गाड़ी में टक्कर हो गई थी इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ा कि जीवन के अन्य खड़े साथियों ने चाकू निकालकर विनय वर्मा पर हमला बोल दिया। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चार नाबालिग सहित आरोपी जीवत राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर क्षेत्र में गुंडा जुलूस भी निकाला। जहां आरोपी कान पकड़ कर उठक बैठक लगाकर पुलिस से माफी मांगते नजर आया है।