कांग्रेस ने भाजपा के गुना सांसद का अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचना का वीडियो साझा किया

Edited By PTI News Agency, Updated: 24 May, 2023 11:44 PM

pti madhya pradesh story

भोपाल, 24 मई (भाषा) मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बुधवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें गुना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद के. पी. यादव लोगों से माफी मांगने के लिए अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। जाहिर तौर पर...

भोपाल, 24 मई (भाषा) मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बुधवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें गुना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद के. पी. यादव लोगों से माफी मांगने के लिए अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। जाहिर तौर पर यादव बिना नाम लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र कर रहे थे।

यादव ने 2019 में गुना से सिंधिया को हराया था, जो तब कांग्रेस में थे और सिंधिया अगले साल मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हो गए।

यादव का वीडियो क्लिप ट्विटर पर साझा करते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सांसद वीडियो में सिंधिया का जिक्र कर रहे हैं।

यादव वीडियो में यह कहते सुनाई देते हैं कि, ‘‘कुछ लोग इतने मूर्ख हैं कि उन्हें (सिंधिया को) यह भी नहीं पता कि हमें मंच से क्या बोलना है। वे खुद को बुद्धिजीवी समझते हैं, लेकिन ऐसे कई मूर्ख लोग होते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तो पहले खुल के भी कहा था कि जिन्हें यही नहीं पता कि हम भारतीय जनता पार्टी में हैं और भाजपा की केंद्र में सरकार है, भाजपा की राज्य में सरकार है। भाजपा का यहां सांसद है और भरे मंच से जहां केंद्रीय मंत्री और भी कई जनप्रतिनिधि बैठे हैं, वहां मंच से चिल्ला चिल्ला के कह रहे हो कि 2019 में हमसे गलती हुई थी, मतलब उनकी बुद्धि विवेक की मैं दाद देता हूं कि उनमें कहां से ये बुद्धि आती है, कहां से वो इस तरह की चीजें बोल लेते हैं, हिम्मत कहां से आती है, ये कि जिसका खा रहे हो उसकी थाली में छेद कर रहे हो।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जिस पार्टी ने आपको मान सम्मान दिया। जिस पार्टी में आप हो और अगर उसका सांसद जीता है, तो आप भरे मंच से यह कैसे कह सकते हैं कि आपसे (जनता) गलती हुई है, ये समझ से परे है और अगर उनको इतनी तकलीफ है तो मुझे लगता है, उन लोगों को जहां वे थे (कांग्रेस) वहीं रहना चाहिए था और इतने जनप्रिय अगर वह हैं तो वहीं रहकर और फिर से एक बार संघर्ष करते, फिर से मेरे साथ चुनाव लड़ते या मेरी पार्टी जिसको भी टिकट देती उसके खिलाफ चुनाव लड़ते और जीतते तो निश्चित मैं मानता कि हां, इनकी बात में दम है।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा, ‘‘गद्दारी का नतीजा, ना घर के रहे, न घाट के।’’
लेकिन गुना जिला भाजपा उपाध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी ने कहा कि सिंधिया जैन समुदाय के ‘‘क्षमावाणी’’ कार्यक्रम के दौरान माफी मांग रहे थे। रघुवंशी ने दावा किया कि यह एक जैन परंपरा है, जिसका वह लंबे समय से पालन कर रहे हैं।

टिप्पणी के लिए यादव से संपर्क नहीं हो सका।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!