पंजाब केसरी समूह ने जबलपुर में किया रक्तदान कैंप का आयोजन, रक्तवीरों ने बढ़ चढ़ किया हिस्सा
Edited By meena, Updated: 10 Sep, 2024 04:29 PM
रक्तदान महादान के संकल्प के साथ पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त वीरों ने...
जबलपुर (विवेक तिवारी) : रक्तदान महादान के संकल्प के साथ पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। जबलपुर में सिटी मेथोडिस्ट सेंटर आयोजित रक्तदान शिविर में 12 यूनिट रक्त का संचय किया गया। यह रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को प्रदान किया जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्त का संचय किया। इस पुनीत कार्य में युवा क्रांति संगठन और दिशा वेलफेयर सोसाइटी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्तदान शिविर में वरिष्ठ पत्रकार पियूष बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार नितेश दुबे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा, युवा क्रांति के अनुराग तिवारी, दिशा वेलफेयर सोसाइटी के सरबजीत सिंह नारंग, पंजाब केसरी समूह से विवेक तिवारी ने रक्तवीरों को सम्मनित किया। कार्यक्रम में पंजाब केसरी परिवार के प्रकाश प्यासी, शुभम श्रीवास्तव, राजेश मनवारे, संदीप मनवारे मौजूद रहे।