Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2022 05:44 PM

मौसम विभाग ने नीमच जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावानी दी गई है। कल नागरीय निकाय के चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होना है। ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा जारी किये अलर्ट से निर्वाचन में लगे अधिकारियों के लिए...
नीमच(सिराज खान): मौसम विभाग ने नीमच जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावानी दी गई है। कल नागरीय निकाय के चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होना है। ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा जारी किये अलर्ट से निर्वाचन में लगे अधिकारियों के लिए और प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। क्योंकि अगर मतदान के समय भारी बारिश होती है तो मतदान प्रभावित होने की पूरी संभावना बन रही है। हालांकि मतदान केंद्रों पर बारिश को लेकर आम मतदाताओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। वैसे जिले में यकायक काले बादल छा गए है और तेज़ बारिश होने की संभावना प्रबल बनी हुई है। अब देखना ये है कि कल होने वाले मतदान पर बारिश कितना असर डाल सकती है।