Edited By meena, Updated: 19 Jul, 2025 06:34 PM

लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की आवक घटने से रसोई का बजट बिगड़ रहा है...
रायसेन (छोटे लाल) : लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की आवक घटने से रसोई का बजट बिगड़ रहा है, फूलगोभी एक सप्ताह में 20 रुपए किलो से 120 किलो पर पहुंच गई है। इन दिनों हरी सब्जियों के दामों में अधिक वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में मध्यमवर्गीय लोगों को हरी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो रहा है। जो लोग एक किलो सब्जी ले रहे थे, वह महंगाई के कारण अब कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। फुटकर सब्जी बाजार में उपभोक्ताओं के दाम सुनकर कान खड़े हो रहे हैं।
आलू, प्याज छोड़कर सभी के दाम बढ़े
पिछले दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे स्थानीय सब्जी की आवक तो घट ही गई है। साथ ही दूसरे शहरों से आने वाली सब्जी के दाम बढ़ गए हैं, एक सप्ताह में सब्जियों के दाम दोगुने से अधिक गए हैं। हरी मिर्ची व धनिया 100से 150 रुपए किलो बिक रही है। बारिश में पालक सहित अन्य हरी भाजी खराब हो रही है। बाजार में यदि पालक आ भी रही है, तो 80 रुपए किलोग्राम में मिल रही है। आलू, प्याज को छोड़कर सभी सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है। फुटकर सब्जी विक्रेता संतोष कुशवाहा, विशाल कुशवाहा प्रमोद कुशवाहा विशाल कुशवाहा ने बताया कि भोपाल से सबसे ज्यादा हरी सब्जी आती है। स्थानीय किसान गांवों से कम मात्रा में सब्जी की खेती करते हैं। बाहर से आ रही सब्जी के थोक दामों में वृद्धि हुई है, जिससे फुटकर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। यदि इसी तरह सब्जी के दाम बढ़ते रहे तो लोगों के दाल अंडों से काम चलाना पड़ेगा। सब्जी के दामों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह में फूलगोभी 20 रुपए किलो से 120 पर पहुंच गई है।
देखिए सब्जियों के दाम प्रति किलो के हिसाब से
सब्जी सप्ताहभर पहले अब
गोभी 20-120
कद्दू 20-40
बैगन 20-50
पालक 40-80
शिमला मिर्च 60-100
करेला 50-80
अरबी 50-60
चुकंदर 60-80
गाजर 60-80
भिंडी 50-60
सब्जी सप्ताहभर पहले अब
मेथी 100- 80
अदरक 40- 60
ककड़ी खीरा 30- 40
लौकी 30- 40
बंद गोभी 40 -50
टमाटर 50 -60
आलू 20 -20
प्याज 20 -25
हरी मिर्च 50- 100