Edited By meena, Updated: 12 Feb, 2024 06:37 PM

इंदौर में आज नए पुलिस कमिश्नर ने पदभार ग्रहण किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आज नए पुलिस कमिश्नर ने पदभार ग्रहण किया है। पलसिया स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां नवागत पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का पूर्व कमिश्नर मरंद देउस्कर ने स्वागत किया और कमिश्नर का प्रभार सौंपा। राकेश गुप्ता 1999 बैच के आईपीएस अदिकारी हैं और अभी ग्रामीण आईजी इंदौर है।
राकेश गुप्ता पहले इंदौर एसएसपी भी रह चुके है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्थ ठीक से चले, अपराधों की रोकथाम हो। इंदौर अब आर्थिक महानगर के रूप में विकसित हो रहा है। इसलिए यहां की बड़ी समस्या ट्रैफिक की है जिसे भी प्राथमिकता से आने वाले लोकसभा चुनाव सही तरीके से करने की कोशिश की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे इसके लिए भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जायेंगे और साथ ही एक ऐसा वातावरण निर्मित किया जायेगा जिससे लोगों को सुविधा मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मत का प्रयोग कर सके। पुलिस नए नए नवाचारों और पुलिसिंग के माध्यम से भी एक अच्छा माहौल बनाए ताकि कानून व्यवस्था में सुधार हो।