Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2022 12:27 PM
![rescue of world s most venomous snake in khandwa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_8image_12_27_11809661500-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के खंडवा में वन विभाग की टीम जब अजगर सांप की सूचना पर उसे पकड़ने पहुंची तो टीम के होश उड़ गये। वो कोई मामूली सांप नहीं बल्कि सबसे जहरीला सांप "रसैल वाइपर" था। यह भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप है। इसे दबौया सांप भी...
खंडवा(निशात सिद्दिकी): मध्य प्रदेश के खंडवा में वन विभाग की टीम जब अजगर सांप की सूचना पर उसे पकड़ने पहुंची तो टीम के होश उड़ गये। वो कोई मामूली सांप नहीं बल्कि सबसे जहरीला सांप "रसैल वाइपर" था। यह भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप है। इसे दबौया सांप भी कहा जाता हैं। इसके काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है। खंडवा में ऐसे जहरीले सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया।
खंडवा वन विभाग को कुछ लोगों ने फोन कर सिविल लाइन इलाके में अजगर होने की सूचना दी थी। लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि जो सांप पीपल के पेड़ के पास है, वह सांप अजगर से ज्यादा फुर्तीला है। जिस पर वनकर्मी ने फोन करने वाले व्यक्ति को आगाह करते हुए कहा था कि सांप से दूर रहना। जब वन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला वह कोई मामूली अजगर नहीं, बल्कि का भारत का सबसे जहरीला सांप रसैल वाइपर है। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने जहरीला सांप रसैल वाइपर को पकड़ लिया। उसकी उम्र करीब साढ़े तीन साल बताई जा रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_24_5696646731.jpg)
वनकर्मी मलखान सिंह ने बताया कि फोन पर एक रहवासी ने सूचना दी थी कि सिविल लाइन इलाके में पीपल के पेड़ के पास सांप है। हम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीपल के पेड़ के पास घूम रहे रसैल वाइपर को पकड़ लिया। वनकर्मी मलखान सिंह ने बताया कि रसेल वाइपर दिखने में अजगर जैसा ही नजर आता है लेकिन यह अजगर से कई ज्यादा फुर्तीला और बेहद जहरीला होता हैं। मलखान सिंह बताया कि रसेल वाइपर विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसके जहर में हीमोटॉक्सिन होता है, जो खून को जमा देता है। काटने के दौरान यदि यह अपना पूरा जहर शरीर में डाल देता है तो मनुष्य की घंटे भर से भी कम समय में मौत हो सकती है। जो सांप खंडवा में पकड़ा गया है वो मादा प्रजाति का है। रसैल वाइपर को पकड़कर वनकर्मी अपने साथ ले गए और उसे जंगल में छोड़ दिया।