Edited By Desh sharma, Updated: 23 Dec, 2025 10:22 PM

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पायथन(अजगर) की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.मामला डेढ़ माह पुराना है.
सिंगरौली(अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पायथन(अजगर) की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.मामला डेढ़ माह पुराना है. जानकारी के मुताबिक वनमण्डल सिंगरौली के उपवनमंडल देवसर में आने वाली आमो बीट के खैराबड़ा गांव में बीते 8 नवंबर को 3 मीटर लंबे अजगर की हत्या कर दी गई थी.
8 नवंबर को 3 मीटर लंबे अजगर को उतारा था मौत के घाट
घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर अजगर का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अवैध शिकार का मामला पंजीबद्ध किया था.विवेचना में वीडियो और गवाहों के आधार पर 5 आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि होने बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.गिरफ्तार आरोपियों के नाम हनुमत सिंह,भैयालाल विश्वकर्मा,अब्दुल समद,अली आजम व मशहूर अली हैं.
देवसर उपवनमंडल SDO एसडी सोनवानी के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में वन रेंजर अभिषेक तिवारी,डिप्टी रेंजर शिवशंकर केवट, वन रक्षक ओंकार त्रिपाठी, कृष्णकुमार मिश्रा, उमेश रावत व अन्य का योगदान रहा.