सीधी में कांग्रेस ने सांसद और विधायक आवास पर बजाए घंटे,बोले- कैलाश विजयवर्गीय की जितनी निंदा की जाए वो कम.

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 01:53 PM

in sidhi congress members rang bells at the residences of the mp and mla

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 लोगों की मौत के मुद्दे पर पत्रकारो से पूछे गए  सवालों के जवाब में की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।  जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन...

सीधी (सूरज शुक्ला): इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 लोगों की मौत के मुद्दे पर पत्रकारो से पूछे गए  सवालों के जवाब में की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।  जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े दल के साथ शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए स्थानीय सांसद और विधायक के आवास पहुंचे, जहां घंटा बजाकर प्रतीकात्मक विरोध जताया गया।

प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों जनप्रतिनिधियों के निवास स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस ने शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे कार्यक्रम पर कड़ी नजर रखी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया जनता की आवाज होती है और उसके खिलाफ अपमानजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मांग की कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि मीडिया का अपमान करने का साहस न कर सके।

चौहान ने यह भी कहा कि इंदौर जैसी बड़ी घटना पर जवाबदेही तय करने के बजाय सवाल पूछने वालों को ही कठघरे में खड़ा करना दुखद है। कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई, प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी।

कांग्रेस के इस विरोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कांग्रेस ने साफ किया कि मीडिया के सम्मान और जनता के हित के मुद्दे पर उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!