Edited By meena, Updated: 01 Jul, 2021 09:25 AM

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने महाराष्ट्र से आने व जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को सात जुलाई तक बढ़ा दिया है। बुधवार को प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि...
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने महाराष्ट्र से आने व जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को सात जुलाई तक बढ़ा दिया है। बुधवार को प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि महाराष्ट्र से बसों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश 30 जून को समाप्त होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर इस प्रतिबंध को अब सात जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।