भोपाल को दो भागों में बांटने पर साध्वी प्रज्ञा ने लिखा पत्र, 'विभाजन से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा'

Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Oct, 2019 12:06 PM

sadhvi pragya wrote a letter to divide the bhopal municipal corporation into two

कमलनाथ सरकार के द्वारा भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने को लेकर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है। इसी क्रम में भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि विभाजन से किसी समु...

भोपाल: कमलनाथ सरकार के द्वारा भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने को लेकर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है। इसी क्रम में भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि विभाजन से किसी समुदाय का लाभ लिया जाना पूरे भोपाल की जनता और प्रजातंत्र के खिलाफ है। साध्वी प्रज्ञा ने कमलनाथ सरकार के इस प्रस्ताव को गलत बताया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP MP Sadhvi Pragya, Bhopal Municipal Corporation, Partition, Kamal Nath Government, BJP Congress

दरअसल नगर निगम को दो भागों में बांटे जाने को लेकर भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोगों से राय मांगी है। जिसके चलते सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विभाजन पर आपत्ति जताई है। साध्वी प्रज्ञा ने पत्र में लिखा है कि भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है। भोपाल नगर निगम के 85 वार्डों को विभाजित कर छोटे दो निगम बनाए जाने से किसी समुदाय को लाभ दिया जाना भोपाल की जनता तथा प्रजातंत्र के खिलाफ है। प्रज्ञा ने आगे लिखा है कि ‘भोपाल शहर सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। निगम के विभाजन से सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ेगा। वैमनस्यता फैलेगी।' वहीं 'केंद्र सरकार द्वारा भोपाल के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि का समुचित इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।'

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP MP Sadhvi Pragya, Bhopal Municipal Corporation, Partition, Kamal Nath Government, BJP Congress

प्रज्ञा ने आगे लिखा है कि ' भोपाल नगर निगम का दो भागों में बांटा जाना भोपाल शहर के विभाजन की शुरुआत होगी। साथ ही संप्रदाय, झील, पार्क, शहर की धरोहर, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल सब के विकास का अलग-अलग मापदंड हो जाएगा। जबकि इंदौर नगर-निगम भोपाल से कहीं ज्यादा बड़ा है लेकिन उसे भी दो भागों में विभाजित नहीं किया जा रहा है। कुछ निहित स्वार्थ के कारण भोपाल नगर-निगम को दो भागों में विभाजित करने की कार्रवाई सही नहीं है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!