मां कर्मा की जयंती पर साहू समाज को नहीं मिली अनुमति, PM मोदी को पत्र लिख कर दी चेतावनी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Apr, 2021 06:46 PM

sahu community did not get permission on mother karma s birth anniversary

मध्यप्रदेश में धार्मिक कार्यक्रम और राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर साहू समाज ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साहू समाज ने दमोह उपचुनाव को मुद्दा बना दिया है। कारण यह है कि साहू समाज ने मां कर्मा की जयंती पर धार्मिक आयोजन करने की अनुमति दमोह...

जबलपुर (विवेक तिवारी): मध्यप्रदेश में धार्मिक कार्यक्रम और राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर साहू समाज ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साहू समाज ने दमोह उपचुनाव को मुद्दा बना दिया है। कारण यह है कि साहू समाज ने मां कर्मा की जयंती पर धार्मिक आयोजन करने की अनुमति दमोह कलेक्टर से मांगी थी। लेकिन धारा 144 का हवाला देते हुए दमोह कलेक्टर ने अनुमति अब तक नहीं दी है। ऐसे में साहू समाज ने आक्रोशित भाव से सवाल उठा दिया है। कि दमोह में कोरोना में नेताओं की बड़ी बड़ी सभा हो रही है। लेकिन साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा के कार्यक्रम करने की अनुमति कलेक्टर दमोह नहीं दे रहे हैं ऐसे में एकजुट साहू समाज ने दमोह चुनाव का बहिष्कार कर दिया है साथ ही प्रधानमंत्री को आक्रोशित होकर एक पत्र भी साहू समाज ने लिखा है

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Corona, Lockdown, Sahu Samaj, PM Modi

तेली साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में साहू समाज की बड़ी भूमिका रहती है। 14% की आबादी साहू समाज की मध्य प्रदेश में है। लेकिन अब साहू समाज को सरकार तवज्जो नहीं दे रही है। ऐसे में हम अपना हक मांगने के लिए सड़क पर भी उतर सकते हैं। रवि करण साहू ने कहा कि जिस तरह से दमोह कलेक्टर ने अभी तक समाज के कार्यक्रम करने की अनुमति हमें नहीं दी है। इसके साथ ही हम भोपाल में जो कार्यक्रम करने जा रहे हैं। उसकी भी हमें अनुमति नहीं दी गई है। उसको लेकर संपूर्ण साहू समाज आक्रोशित है। लिहाजा हम दमोह चुनाव का बहिष्कार करने जा रहे हैं, और आने वाले दिनों में साहू समाज जगह-जगह आंदोलन भी कर सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!