केंद्र सरकार से सिंधिया की एक और डिमांड, कहा- अब इसके बिना काम नहीं चलेगा
Edited By shahil sharma, Updated: 11 Feb, 2021 02:32 PM

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार से ग्वालियर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल की मांग की है। सिंधिया ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिख कर कहा कि ग्वालियर में एयर ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा...
भोपाल: बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार से ग्वालियर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल की मांग की है। सिंधिया ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिख कर कहा कि ग्वालियर में एयर ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए ग्वालियर में एयरपोर्ट विस्तार के लिए नए टर्मिनल की जरूरत है।
मुंबई के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है, कि अभी ग्वालियर एयरपोर्ट से दिल्ली, जम्मू, कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स चल रही हैं। जल्द ही एयरपोर्ट से मुंबई के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने वाली है।
ऐसे में ग्वालियर एयरपोर्ट में नए टर्मिनल की जरूरत है. इसके लिए जरूरत पड़े तो एयरपोर्ट के पास आलू अनुसंधान केन्द्र की जमीन ली सकती है। सिंधिया ने एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी से मांग की है, कि ग्वालियर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल योजना की जल्द स्वीकृति दें साथ ही प्लानिंग टीम ग्वालियर भेजी जाए ताकि योजना के सर्वे का काम जल्द शुरू हो सके।