Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2023 01:04 PM

लाडली बहना योजना को लेकर 25 मार्च से प्रदेश भर में फार्म भरे जा रहे हैं
सीहोर(धर्मेंद्र राय): लाडली बहना योजना को लेकर 25 मार्च से प्रदेश भर में फार्म भरे जा रहे हैं। लेकिन सीहोर जिले में लाडली बहना योजना की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जहां लाडली बहना के फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव पेड़ पर चढ़े दिखे। दरअसल, नेटवर्क डाउन होने की वजह से पंचायत सचिवों को ये कदम उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि लाडली बहना योजना के फार्म भरने में सीहोर जिला थोड़ा पीछे रह गया। नेटवर्क डाउन होने की वजह से अभी तक सीहोर में दस दिन में केवल 38 प्रतिशत लाडली बहनाओं के फार्म ही भरे जा सके।
जी हां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र नेटवर्क सर्वर की परेशानी से जूझ रहा है। स्थिति यह है कि महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कई महिलाओं को तो बगैर फार्म भरे ही लौटना पड़ रहा है।

आदिवासी अंचलों में तो आलम यह है कि जिला पंचायत सचिवों को नेटवर्क के लिए पेड़ व घरों की छतों पर चढ़ना पड़ रहा है। ऐसे में महिलाओं को पेड़ के नीचे से ही पेड़ पर चढ़े सचिव को अपने संबंधित जानकारी दे रही है। इस जद्दोजहद की वजह से सीहोर में अभी तक सिर्फ 13 हजार 3 सौ फार्म ही भर सके है, जबकि इछावर ब्लॉक में 40 हजार लाडली बहनों को इस योजना का लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया है।