कांग्रेस के बड़े नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jan, 2026 11:08 AM

senior congress leader passes away in gwalior

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दुखद खबर सामने आई है।

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दुखद खबर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड क्रमांक-5 से पार्षद प्रेमप्रकाश शर्मा (पी.पी. शर्मा) का रविवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन से न सिर्फ ग्वालियर, बल्कि पूरे प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पी.पी. शर्मा का लंबे समय से शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीती शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

आज होगा अंतिम संस्कार

दिवंगत पार्षद की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 10 बजे उनके आनंद नगर, सी-ब्लॉक स्थित निवास से चंदन नगर मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।

जनसेवा से जुड़ा रहा जीवन

पी.पी. शर्मा बिजली विभाग में जीवनपर्यंत कर्मचारी रहे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और वर्ष 2022 में वार्ड नंबर-5 से पार्षद निर्वाचित हुए। वे क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे, जिससे उन्हें जनता के बीच विशेष लोकप्रियता मिली। पार्षद होने के साथ-साथ वे अपील समिति के सदस्य भी थे।

नगर परिषद में बदली संख्या

ग्वालियर नगर परिषद में कांग्रेस के कुल 24 पार्षद थे, लेकिन पी.पी. शर्मा के निधन के बाद अब पार्टी के 23 पार्षद शेष रह गए हैं।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!