टुकड़ों में गली सड़ी लाश मिलने से फैली सनसनी, दलित युवक की हत्या की आशंका में समाज में रोष

Edited By meena, Updated: 21 Sep, 2023 01:10 PM

sensation spread after a decomposed dead body was found in pieces

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश तीन अलग-अलग हिस्‍सों में मिली। लाश के कुछ हिस्‍सों में कीड़े लग चुके है

नीमच (सिराज खान): नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश तीन अलग-अलग हिस्‍सों में मिली। लाश के कुछ हिस्‍सों में कीड़े लग चुके है। लाश कई दिन पुरानी बताई जा है। कमर से नीचे का हिस्‍सा अलग मिला है। जबकि ऊपर वाला हिस्‍सा अलग पड़ा मिला है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही ग्राम मोड़ी तथा ग्राम उपरेड़ा से बड़ी संख्‍या में लोग मौके पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सर्चिंग के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगह से लाश के टुकड़े इक्ट्ठे किए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, नीमच जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव उपरेडा के समीप बने ट्रेचिंग ग्राउंड में एक युवक की तीन अलग अलग टुकड़ों में लाश मिली। बताया जा रहा है कि जब गांव के ही कुछ लोग यहां से गुजर रहे थे, तभी एक व्‍यक्ति ने लाश का पहला हिस्‍सा देखा। व्‍यक्ति ने इसकी सूचना अन्‍य ग्रामीणों को दी। इसके बाद आसपास तालाश की तो लाश के और हिस्‍से भी मिल गए। सूचना के बाद मौके पर एसपी अमित तोलानी व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सरवानिया महाराज चौकी पर उपरेड़ा गांव के रोहित पिता दीकप मालवीय की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। परिजन उसे हर जगह तलाश रहे थे। अब यह लाश मिली है। हालांकि पुलिस व परिजन अभी कुछ भी स्‍पष्‍ट कहने की स्थिति में नहीं है, लेकिन लाश पर मिले बेल्‍ट और जूते रोहित मालवीय के जैसे ही दिख रहे है, किंतु लाश के हाथ में एक घड़ी भी मिली है।

PunjabKesari

परिजनों के अनुसार रोहित घड़ी नहीं पहनता था। हालांकि पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सभी गुमशुदा लोगों की जानकारी एकत्रित की है। जल्‍द ही लाश की पहचान हो जाएगी। इसके अलावा प्रथम दृष्‍टया मामला हत्‍या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि सरवानिया महाराज चौकी पर 11 सितंबर को रोहित के गुम होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस व परिजन रोहित की तलाश कर रहे हैं। 10 दिन बाद इस तरह लाश मिली है। लाश भी 7-8 दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल कुछ भी स्‍पष्‍ट कहने से मना किया है।

PunjabKesari

एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि जांच की जा रही है। बॉडी काफी डीकंपोज हो चुकी है। जिससे पहचान करने में मुश्किल हो रही है। आसपास के सभी थाना, चौकियों से पिछले दिनों गुम हुए लोगों की जानकारी मंगाई गई है। जल्‍द ही लाश की शिनाख्‍त कर ली जाएगी। एएसपी सिसोदिया ने बताया कि अभी मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्‍योंकि लाश ट्रेचिंग ग्राउंड में मिली है, वहां मृत मवेशियों को भी फैंका जाता है, इसलिए यहां जंगली जानवर आते रहते है, हायना तथा अन्‍य जानवर। डेडबॉडी जानवरों द्वारा नोचने जैसा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं कहा जा सकता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!