Edited By Vikas kumar, Updated: 23 Feb, 2020 04:39 PM

बाप बेटी के रिस्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना विदिशा जिले के सिरोंज में सामने आई है। जहां एक सौतेले पिता विष्णु शर्मा ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेड़ छाड़ कर अपनी हवस पूरी...
विदिशा/सिरोंज (रजी खान): बाप बेटी के रिस्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना विदिशा जिले के सिरोंज में सामने आई है। जहां एक सौतेले पिता विष्णु शर्मा ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेड़ छाड़ कर अपनी हवस पूरी करने जबरदस्ती करने की कोशिस की, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए छेड़ छाड़ का विरोध करके बेटी थाने पहुंची, और अपने ही पिता के खिलाफ छेड़ छाड़ कि शिकायत दर्ज करा दी।

घटना सिरोंज के पहाड़ी इलाके अलीगंज की है, जब बच्ची की मां एक निजि कार्यक्रम में सिरोंज से दूर जिला अशोकनगर गई हुई थी। इसी दौरान पिता ने इसका फायदा उठाकर छेड़ छाड़ शुरू कर दी। सिरोंज थाना प्रभारी शकुंतला बवनिया के अनुसार सिरोंज के अलीगंज पहाड़ इलाके में रहने वाली एक नागालिग बच्ची ने सिरोंज थाने में अपने ही सौतेले पिता विष्णु शर्मा के खिलाफ छेड़ छाड़ कि शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद घटना को विवेचना में लिया गया। देर रात थाने से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित आरेापी विष्णु शर्मा पर धारा 354 क के तहत प्रकरण कायम कर उसे गिरफतार कर लिया गया, और न्यायलय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना से बाप बेटी का रिश्ता तो शर्मसार हुआ ही, साथ ही परिवार पर भी इसका बुरा असर देखने को मिला।