Edited By Devendra Singh, Updated: 05 Jul, 2022 01:21 PM

''काली'' के पोस्टर को लेकर शिवसेना ने आक्रोश जतायाहै। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर की मांग की है।
रायगढ़ (पुनीराम रजक): डॉक्यूमेंट्री फिल्म (documentary film kali) के पोस्टर में देवी 'काली' (kali) को सिगरेट पीते दिखाएं जाने पर शिवसेना (shivsena) ने हंगामा करने शुरू कर दिया है। शिवसेना के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ (shivsena chhattisgarh) में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। दरअसल डॉक्यूमेंट्री फिल्म और वेब सिरीज निर्माता लीना मणिमेकलाई (film director Leena Manimekalai) ने अपनी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के लिए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में देवी 'काली' (devi kali) को सिगरेट पीते दिखाया है।
विशेष वर्ग हुआ है आहत: शिवसेना
इसे लेकर सोशल मीडिया (social media) में अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। इसी क्रम में शिवसेना (shivsena) ने फिल्म निर्माता के विरुद्ध FIR दर्ज करने की मांग की है। शिवसेना प्रदेश कार्य समिति सदस्य विमल महंत के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं (shivsena worker) ने कोतवाली में शिकायत की है। FIR दर्ज करने दिए पत्र में कहा गया है कि इस पोस्टर (kali poster disputed) में जो दर्शाया गया है उससे एक वर्ग विशेष में आक्रोश है। फिल्म निर्माता के इस हरकत से शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई गई है।