ग्वालियर में बिन बैंड बाजे से हुआ विवाह, पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना का रखा गया ख

Edited By Jagdev Singh, Updated: 14 May, 2020 07:05 PM

simplified marriage bin band baje gwalior social distanc corona pres police

कोरोना कोविड -19 जहां लोगों के लिए अभिशाप बन गया है तो कुछ लोगों के लिए तामझाम से दूर बचत का बड़ा साधन भी बन गया है। ग्वालियर में बिन गाजे बाजे और बारात के एक विवाह हुआ जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियम कायदों का पूरी तरह से पालन हुआ खास बात...

ग्वालियर (अंकुर जैन): कोरोना कोविड -19 जहां लोगों के लिए अभिशाप बन गया है तो कुछ लोगों के लिए तामझाम से दूर बचत का बड़ा साधन भी बन गया है। ग्वालियर में बिन गाजे बाजे और बारात के एक विवाह हुआ जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियम कायदों का पूरी तरह से पालन हुआ खास बात थी कि यह विवाह पुलिस ने अपनी निगरानी में कराया और वर- वधू पक्ष के साथ पुलिस के अधिकारियों ने भी नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया।

ग्वालियर के आम खो कंपू में रहने वाले प्रकाश काले का बेटा अतुल काले जो नरसिंहपुर न्यायालय में पदस्थ है उसका विवाह इस महीने लक्ष्मीगंज में रहने वाली युवती कल्याणी जगताप से होना तय हुआ, लेकिन कोरोना प्रकोप और लॉकडाउन इसमें व्यविधान बन रहा था। परिवार में अगले ढाई वर्ष तक विवाह के योग नहीं बन रहे थे।

PunjabKesari

परिवार के बुजुर्ग निराशा थे इसको लेकर दूल्हे अतुल ने पुलिस थाना कंपू से संपर्क किया तब टीआई विनय शर्मा ने अतुल को बताया गया कि शादी के लिए वे प्रशासन से अनुमति ले लें और अनुमति मिलने पर अतुल ने टीआई से पुलिस की उपस्थिति में विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो थाना प्रभारी ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। तब आनन- फानन नया बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी का इंतजाम किया गया जिसमें कंपू थाने का बल और टीआई  विनय शर्मा खुद मौजूद रहे।

साथ ही वर और वधू पक्ष से नियमित 20 लोगों की उपस्थिति में आर्य समाज के रीति रिवाजों और रस्मों के साथ अतुल संग कल्याणी का सादगी पूर्ण तरीके से विवाह संपन्न कराया गया। शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनेटाइजर और ग्लब्स का भी उपयोग करते हुए विवाह की सारी रस्मों को निभाया गया। विवाह के पश्चात दोनों परिवारो को थाना प्रभारी विनय शर्मा ने कोरोना के प्रति जागरूकता के विषय में भी जानकारी दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!