MP में भी होगा ‘SIR’, आज रात 12 बजे से फ्रीज हो जाएंगी वोटर लिस्ट, जानें अपडेट

Edited By meena, Updated: 27 Oct, 2025 07:08 PM

sir  will also be implemented in mp voter lists will be frozen from 12 am toni

चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है...

भोपाल : चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है, जहां इस बार 65 हजार 14 बूथों पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। राज्य में 1 लाख 19 हजार 40 बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाएंगे और विवरण की जांच करेंगे। यह प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

आज रात से वोटर लिस्ट फ्रीज

आयोग की घोषणा के साथ ही आज रात 12 बजे से मौजूदा वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। यानी अब इसमें नए नाम नहीं जोड़े जा सकेंगे, जब तक SIR की प्रक्रिया पूरी नहीं होती।

आयोग ने तय की पूरी समयसारिणी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि

  • मुद्रण और प्रशिक्षण का कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक
  • घर-घर गणना चरण: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक
  • ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025
  • दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
  • नोटिस की सुनवाई और सत्यापन: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
  • अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026

हटाए जाएंगे संदिग्ध नाम

SIR प्रक्रिया के दौरान हर बूथ की वोटर लिस्ट का गहन सत्यापन किया जाएगा। बीएलओ तीन बार घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की जानकारी जांचेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में संदिग्ध या दोहरे नाम हटाए जा सकते हैं। राज्य के सभी जिलों में कलेक्टर से लेकर बीएलओ तक का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। आयोग का लक्ष्य है कि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी बनाई जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!