Edited By meena, Updated: 25 Sep, 2024 04:49 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंत्री की कड़ी फटकार के बाद पूरे शहर में पुलिस और नशा तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में मंत्री की कड़ी फटकार के बाद पूरे शहर में पुलिस और नशा तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है। इसी कड़ी में विजय नगर पुलिस ने पब व नशा सप्लाई करने वाले एक तस्कर को ऑडी कार के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को क्षेत्र की महिलाओं ने नशे को लेकर शिकायत की थी और मंत्री ने मंच से पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। उसके बाद पुलिस पूरे शहर भर में एक्टिव हुई और नशे के खिलाफ नशा करने वाले और नशा बेचने वालों की धर पकड़ शुरू की। इसी के तहत विजय नगर पुलिस ने अब नशे की सप्लाई करने वाले एक युवक अरिहंत जैन को गिरफ़्तार किया है। युवक महंगी ऑडी कार से आकर नशे की सप्लाई करता था। पुलिस ने अरिहंत से 13 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ़्तार किया है।