Edited By Desh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 06:08 PM

रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले सलमान के शार्ट एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट की वकील नूपुर रंजन का एक बयान सामने आया है। नूपुर रंजन ने कहा है कि आरोपी सलमान का police ने short encounter किया गया है,
भोपाल (इजहार खान): रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले सलमान के शार्ट एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट की वकील नूपुर रंजन का एक बयान सामने आया है। नूपुर रंजन ने कहा है कि आरोपी सलमान का police ने short encounter किया गया है, लेकिन बात वहां तक खत्म नहीं होती। जिस तरीके से हम देख रहे हैं कि भारत में इन मामलों का जो आंकड़ा है वह दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, तो इन मामलों पर रोकथाम लगाने की ज़रूरत है।
लेकिन इन मामलों पर रोकथाम कैसे लगे? जब तक हम उन बच्चियों को जल्द से जल्द न्याय नहीं दिलाएंगे, तब तक उन मामलों की रोकथाम हम नहीं कर सकते हैं। अगर हम कानूनी स्तर की बात करते हैं, न्यायालय की बात करते हैं, तो ऐसे मामलों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए fast track पर चलाने की ज़रूरत है।
ऐसा करने से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सकती है। उन प्रावधानों के माध्यम से जल्द से जल्द आरोपी को आजीवन कारावास फांसी की सज़ा दिलवा सकते हैं।इसलिए ऐसे मामलो को fast track पर चलाने की ज़रूरत है ताकि हम उन बच्चियों को जल्द से जल्द न्याय दिला सके ।