जहां की थी बदमाशी वहीं निकाला जुलूस...आगजनी मामले में फरार आरोपियों ने कान पकड़ की तौबा
Edited By meena, Updated: 15 Oct, 2024 06:14 PM
इंदौर में दुकानों में आगजनी मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में दुकानों में आगजनी मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का पहले पुलिस ने जुलूस निकाला। दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के दीप माला ढाबे के पास एक स्क्रैप कारोबारी और खाने-पीने की दुकान में कुछ बदमाशों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। जिसमें फरियादी स्क्रैप कारोबारी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और जहां आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था वहीं पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला।
वहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने के पीछे अड़ीबाजी की बात सामने आई है। जिसमें आरोपी फरियादी से अड़ीबाजी कर पैसे की डिमांड कर रहे थे। जिसे न देने पर बदमाशों द्वारा यह आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था।