Edited By Desh sharma, Updated: 01 Nov, 2025 12:10 AM

टीकमगढ में भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए गए है। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू पर आरोप लगाते हुए कटघरे में खड़ा किया है। अब्दुल गफ्फार ने कहा है कि अभिषेक खरे रानू को लड़की फंसाने और उसका उपयोग करने का अनुभव है।
(टीकमगढ़): टीकमगढ में भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए गए है। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू पर आरोप लगाते हुए कटघरे में खड़ा किया है। अब्दुल गफ्फार ने कहा है कि अभिषेक खरे रानू को लड़की फंसाने और उसका उपयोग करने का अनुभव है।
नगर पालिका अध्यक्ष के इन आरोपों से सियासत गरमा गई है। अब्दुल गफ्फार के नेता प्रतिपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि मुझे उनके जैसे लड़की फंसाने, उसका उपयोग करने, बच्ची पैदा कर हत्या करने जैसे अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष शहर का कलंक है, भाजपा नेताओं को रानू जैसे नेताओं से दूर रहना चाहिए।
लिहाजा खरे रानु पर ऐसे शब्दों के प्रयोग के बाद से शहर की सियासत गरमा गई है। अब्दुल गफ्फार के ऐसे आरोपों के बाद खरे की ओर से तीखे पलटवार की आशंका जताई जा रही है।