Edited By meena, Updated: 31 Oct, 2025 05:36 PM

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन ने रविवार की बजाय शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी का ऐलान के बाद मामले...
जबलपुर (विवेक तिवारी) : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन ने रविवार की बजाय शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी का ऐलान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। तरह-तरह की चर्चाओं के बीच जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बात की। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने फैसले को वापस ले लिया और नया आदेश निकाला गया। जिसके तहत पहले की तरह स्कूल में रविवार को ही स्कूल में छुट्टी रहेगी।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार को अवकाश और रविवार को स्कूल लगाने के आदेश को वापस ले लिया है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी तब तक वहां रुक रहे जब तक कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा नया आदेश जारी नहीं कर दिया गया। जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज की वजह से स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति का हवाला देते हुए अवकाश और रविवार को स्कूल लगाने का आदेश जारी किया था जिसकी शिकायत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर से की थी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद हड़कंप मच गया था और अधिकारी स्कूल पहुंचे जहां पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया।