Edited By meena, Updated: 23 Mar, 2023 01:49 PM

इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी को चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी को चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और 1 लाख 30,000 से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
दरअसल मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के चंपा बाग का है। जहां अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिया। व्यापारी कपिल जूते चप्पल का व्यवसाय करते हैं। वे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने व्यापारी का रास्ता रोका और चाकू की नोक पर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए बताया जा रहा है। व्यापारी के पास दुकान के लगभग एक लाख तीस हजार रुपए बैग में रखे हुए थे घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां फरियादी व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।