जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने ही की थी मां की हत्या, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

Edited By Vikas kumar, Updated: 14 Oct, 2019 04:11 PM

the son was the murderer of the mother over the ground dispute

जिले के सेहराई के तपोवन मोहल्ला में 5 सितंबर की रात हुई एक वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हत्या में इस्ते...

अशोकनगर (भारतेंद्र सिंह बैस): जिले के सेहराई के तपोवन मोहल्ला में 5 सितंबर की रात हुई एक वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार भी पुलिस ने पानी के बोर से बरामद कर लिए हैं। पुलिस की इस कामयाबी को लेकर SP पंकज कुमावत ने पुलिसकर्मियों को 10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा भी की है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Ashoknagar, murder of old woman, police, revealing murder case, Sehrai, Tapovan Mohalla, accused arrested

मामले को लेकर SP पंकज कुमावत ने बताया कि कंछेदी अहिरवार जो कि निवासी तपोवन मोहल्ला में रहता है, उसने देहाती नालसी पर रिपोर्ट की, कि मैं व मेरी पत्नी गुड्डी बाई मेरे मकान के कमरे में सो रहे थे। कमरे का दरवाजा नहीं लगा था, रात करीब 2 बजे धमाके की आवाज से मेरी नींद खुली तो देखा कि मेरी मां भगिया बाई ने एक आह भरी और उनकी पीठ में गोली से घाव होकर खून बह रहा था। जैसे ही कमरे से बाहर सीढियों पर उतरा तो गांववालों को बचाओ-बचाओ चिल्लाकर आवाज दी, तो पीछे से पद्म जैन ने किसी हथियार से मेरे सिर में चोट मारी मैंने देखा तो पदम जैन, राजू जैन, मोहन यादव, शिशुपाल यादव, मोहन यादव का छोटा लडका और विक्की मार्कन दिखे। उनके हाथ में कौन से हथियार थे मैने नहीं पहचाना। उसने बताया कि घटना के बाद मेरी आवाज सुनकर मोहल्ले के नारायण, राजेश, संतोष, करतार व मेरा लडका बाबूलाल आ गए। मेरा मोहन यादव से अदालत में तीन चार साल से प्लाट केस का विवाद चल रहा है जो मैने धन्नालाल वाल्मीकि से खरीदा था एवं विक्की मार्कन भी उसका सहयोग करता है। ये पूरी घटना मैं और मेरी पत्नी गुड्डी बाई ने भी देखी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Ashoknagar, murder of old woman, police, revealing murder case, Sehrai, Tapovan Mohalla, accused arrested

SP ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन व चक्का कर पलिस पर दबाब भी बनाया गया था। अपराध की जांच के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हो पाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!