भीम आर्मी पर बरसीं भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता, बोलीं- बाबा साहब की प्रतिष्ठा धूमिल न करें. जब आप नहीं थे, तब...

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Oct, 2025 01:44 PM

the state spokesperson of the bharatiya kisan union lashed out at the bhim army

भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ समाजसेवी एवं कथावाचक कृष्णा रावत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर भीम आर्मी की कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर वह महान व्यक्तित्व हैं जिनकी तस्वीर आज़ादी से पहले और...

डबरा (भरत रावत): भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ समाजसेवी एवं कथावाचक कृष्णा रावत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर भीम आर्मी की कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर वह महान व्यक्तित्व हैं जिनकी तस्वीर आज़ादी से पहले और बाद में हर घर में सम्मानपूर्वक लगाई जाती थी, और लोग उन्हें महापुरुष मानकर पूजते थे।

‘भीम आर्मी से पहले भी बाबा साहब के विचार सबके थे’
कृष्णा रावत ने कहा कि जब भीम आर्मी का गठन नहीं हुआ था, तब भी बाबा साहब के विचार हर वर्ग में समान रूप से सम्मानित थे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भीम आर्मी के गठन के बाद बाबा साहब की प्रतिष्ठा को राजनीतिक और सामाजिक सीमाओं में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उनकी सार्वभौमिक छवि को आघात पहुंचा है।

‘बाबा साहब किसी एक संगठन के नहीं, वे मानवता के थे’
कृष्णा रावत ने कहा कि बाबा साहब को किसी एक संगठन या वर्ग से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि उनका संदेश संपूर्ण मानवता और समानता के लिए था। उन्होंने समाज से अपील की कि बाबा साहब के विचारों को एकता, न्याय और भाईचारे की दृष्टि से अपनाया जाए, न कि किसी सीमित वर्गीय विचारधारा में बांधकर देखा जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!