Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2025 11:58 AM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। शासकीय हाई स्कूल लहर्रा में पढ़ाने को लेकर हुए विवाद में स्कूल की प्रभारी शिक्षिका ने कक्षा में ही अतिथि शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ललितपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी वंदना सिंह (38) वर्ष 2018 से शासकीय हाई स्कूल लहर्रा में संस्कृत विषय की अतिथि शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। बीते दिन दोपहर करीब 2:30 बजे वह कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को संस्कृत पढ़ा रही थीं। इसी दौरान स्कूल की प्रभारी शिक्षिका पूनम सिंह कक्षा में पहुंचीं और अंग्रेजी विषय का पीरियड लेने की बात कही।
आरोप है कि जब वंदना सिंह ने बताया कि उनकी कक्षा चल रही है, तो प्रभारी शिक्षिका भड़क गईं। पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पीड़िता का आरोप है कि प्रभारी शिक्षिका ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे मारे, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वंदना सिंह थाने पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पिछोर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल स्कूल की गरिमा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों के व्यवहार को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।