मंदिर में मात्र 50 रुपए की चोरी पर ट्रस्ट ने कराई एफआईआर, जानिए वजह

Edited By meena, Updated: 27 Jul, 2021 11:39 AM

the trust got the fir done for theft of only 50 rupees in the temple

वैसे तो भगवान के सामने हर कोई हाथ फैलाता है लेकिन इंदौर के रावजी बाजार थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां मंदिर से मात्र 50 रुपए चोरी करना एक आरोपी को महंगा पड़ गया मंदिर में लगे सीसीटीवी में आरोपी द्वारा 50 रुपये की गई चोरी कैद हो गई और...

इंदौर(सचिन बहरानी): वैसे तो भगवान के सामने हर कोई हाथ फैलाता है लेकिन इंदौर के रावजी बाजार थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां मंदिर से मात्र 50 रुपए चोरी करना एक आरोपी को महंगा पड़ गया मंदिर में लगे सीसीटीवी में आरोपी द्वारा 50 रुपये की गई चोरी कैद हो गई और ट्रस्टी ने इसकी नामजद एफआईआर रावजी बाजार थाने में दर्ज करवा दी।

PunjabKesari

दरअसल, यह अनोखा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाने में दर्ज किया गया है। जहां चैतन्य राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में 50 रुपये की चोरी की घटना को लेकर एफ आई आर दर्ज करवाई गई है। मंदिर के ट्रस्टी सागर शेंडे का कहना है मंदिर में पहले भी कई बार इस तरह की चोरी की घटनाओं को यह आरोपी अंजाम दे चुका है। ट्रस्टी का आरोप है कि आरोपी राजाराम हरिदास के पिताजी मंदिर में मुख्य पुजारी के तौर पर सेवा किया करते थे।

PunjabKesari

उनके देहांत के बाद आरोपी राजाराम ने मंदिर में दो कमरों पर कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की चोरी की घटना पहले भी हो चुकी है। पिछले दिनों मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण अब तक की चोरी का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन सीसीटीवी लगने के बाद मंदिर से चुराते देखा गया। मामले में ट्रस्ट ने आरोपी राजाराम के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!