चोरी करने आये युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या...एक आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

Edited By meena, Updated: 04 Apr, 2023 06:13 PM

the young man who came to steal was brutally beaten to death

वाहन चोरी करने आए चोर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसे चोरी करने की इतनी

इंदौर(सचिन बहरानी): वाहन चोरी करने आए चोर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसे चोरी करने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। वाहन चोरी के शक में उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य पांच आरोपी फरार चल रहे हैं।

दरअसल मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पास का है। जहां पुलिस को एक शव बरामद हुआ था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतक की पहचान वकील रावत निवासी शिवपुरी के रूप में की थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए हत्या की वारदात से जुड़े एक आरोपी विष्णु जायसवाल को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल 5 लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक वकील आदतन अपराधी है जिस पर 25 से भी अधिक मामले दर्ज है। वाहन चोरी करने के दौरान मृतक को रंगे हाथों पकड़ के बेहरहमी से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को रोड किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए थे। वही पुलिस फरार चल रहे पांचों आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!