Edited By meena, Updated: 08 Dec, 2025 03:55 PM

गुना जिले की केक बेकरी पर युवाओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भुल्लनपुरा इलाके का है। यहां एक युवक को दो लोगों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाए...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले की केक बेकरी पर युवाओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भुल्लनपुरा इलाके का है। यहां एक युवक को दो लोगों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाए।
जानकारी सामने आई है कि आरोपी दो युवकों का पुरानी रंजिश को लेकर महावीरपुरा में रहने वाले विशाल जाटव और उसके भाई के साथ विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आरोपियों ने रविवार देर शाम विशाल के भाई रोहित जाटव के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसकी जानकारी विशाल को मिली तो वह बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंच गया।

इसके बाद आरोपी और ज्यादा भड़क गए उन्होंने लाठी डंडे और एक लोहे की रोड निकाल ली। इन घातक हथियारों से दोनों आरोपियों ने विशाल और उसके भाई को लगातार पीटना शुरू कर दिया आरोपी इतनी बेरहमी के साथ मारपीट कर रहे थे कि देखने वाले लोग भी कांप उठे। लेकिन दोनों भाइयों को पिटता देख उन्हें बचाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। बाद में दोनों आरोपी मौके से निकल गए। शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी विशाल जाटव निवासी महावीरपुरा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी पिटाई करते नजर आ रहे हैं