Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Oct, 2024 01:48 PM
मुरैना जिले में जौरा कस्बे में काली माता मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जौरा कस्बे में काली माता मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है, चोर रात में आया और मंदिर की दान पेटी तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं। चोरी का पता लोगों को सुबह लगा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई आपको बता दें कि जौरा कस्बे के संजय नगर रोड़ पर काली माता का मंदिर है, मंदिर में श्रद्धालुओं की हर दिन भीड़ लगी रहती है।
इसी वजह से मंदिर की दान पेटी में रुपए भरे रहते हैं यह बात चोरों को पता थी। चोरों ने दान पेटी को निशाना बनाया और रात में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया श्रद्धालु जब सुबह मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर का चैनल खुला हुआ था और दान पेटी टूटी हुई थी। इसके बाद आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी गई और बड़ी संख्या में मौके पर लोग पहुंच गए थे।