अक्टूबर में इन लाड़ली बहनाओं को नहीं मिलेंगे पैसे, इस वजह से कट गया योजना से नाम?

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Oct, 2025 04:01 PM

these ladli bahinis will not receive any money from october

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त इस अक्टूबर में जारी होने वाली है। इस बार की किस्त पहले की तुलना में खास है, क्योंकि सरकार पात्र लाड़ली बहनों को 1250 की बजाय 1500 रुपये ट्रांसफर करेगी। दिवाली और भाई दूज के मौके पर मिलने वाली इस...

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त इस अक्टूबर में जारी होने वाली है। इस बार की किस्त पहले की तुलना में खास है, क्योंकि सरकार पात्र लाड़ली बहनों को 1250 की बजाय 1500 रुपये ट्रांसफर करेगी। दिवाली और भाई दूज के मौके पर मिलने वाली इस सौगात ने प्रदेश की महिलाओं की खुशी दोगुना कर दी।

किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
हालांकि, कुछ महिलाओं के लिए यह खुशखबरी नहीं है। इस बार कई लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये नहीं पहुंचेंगे। इसके पीछे मुख्य कारण हैं।

ई-केवाईसी सत्यापन में आईडी डिलीट होना
कई महिलाओं की समग्र आईडी ई-केवाईसी सत्यापन के दौरान डिलीट कर दी गई, जबकि उनकी आईडी पहले पूरी तरह से सत्यापित थी। इससे ये महिलाएं योजना के लाभ से वंचित हो गई हैं। सतना और सिंगरौली जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं।

उम्र सीमा की शर्त
योजना की पात्रता के अनुसार, 60 साल से ऊपर की महिलाएं अपात्र मानी जाती हैं। जनवरी 2025 में बड़ी संख्या में महिलाएं अपात्र सूची में शामिल हुई थीं। अक्टूबर में भी जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें 29वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

अनजान कारण से रोक
जून 2023 तक प्रदेश की 2,76,439 महिलाओं को योजना का लाभ मिला था। जुलाई में संख्या घटकर 2,75,178, अगस्त में 1,390 महिलाओं को राशि नहीं मिली। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी इस अंतर के कारण स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इस तरह, इस अक्टूबर में कई महिलाएं योजना की 29वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 29th Installment) से वंचित रहेंगी। सरकार ने जिन महिलाओं को लाभ देने का निर्णय लिया है, उन्हें 1500 रुपये की राशि उनके खाते में मिल जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!